महानगर के खैर रोड स्थित ल्हौसरा विसासन में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर में अब बरसात के बाद निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा। जलभराव के चलते फिलहाल ठेकेदारों ने काम को रोक दिया है। चिह्नित जमीन के परिसर में भी जगह-जगह पानी भरा हुआ है। पूरे परिसर में कुल 20 करोड़ से अधिक की सड़कों के निर्माण के टेंडर हुए हैं। साइट कार्यालय का भी शिलान्यास हो चुका है। शहर में पिछले कई दशक से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग चली आ रही थी। अफसरों ने कई बार प्रयास किए लेकिन, सफलता नहीं मिली। वित्तीय वर्ष 2018-19 में तत्कालीन अफसरों ने नए सिरे से खैर रोड स्थितल्हौसरा विसावन में 85 हेक्टेयर जमीन का चिह्नाकन किया। एडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि आवंटियों को इस साल' के नवंबर-दिसंबर तक कब्जा देना शुरू कर दिया जाएगा। दो महीने में निर्माण कार्य भी पूरे हो जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें