अमेरिकी इंजीनियरों द्वारा बनाई गई डिवाइस से घर पर ही लार की जांच से पता लगा पाएंगे कि आपके मसूड़े से जुड़ी कौन सी बीमारी का खतरा है। यह जिंजीवाइटिस और पेरयोडोंटाइटिस तक के खतरे का पता लगाने में सक्षम है। अगर पेरियोडोंटाइटिस का सही समय पर इलाज नहीं कराया जाए, तो यह हार्ट संबंधी रोगों के लिए जिम्मेदार हो सकता है। इसके अलावा दांत गिरने की भी समस्या देखने को मिल सकती है। वहीं, जिंजीवाइटिस बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है, जिसमें मसूड़ों में सड़न जैसी समस्या का सामना करना पड सकता है। इसका आमतौर पर शुरुआती समय में पता लगाना मुश्किल होता है, लेकिन अब इसकी मदद से इसका पता लगाना आसान हो गया है। सिनसिनाटी विश्वविद्यालय से जुड़े प्रोफेसर एंड्रयू स्टेकल ने कहा कि इस डिवाइस को विकसित करने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उस एक चीज की पहचान की जाए जो सभी के लिए जिम्मेदार है। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि हम इनका पता लगाने के लिए लार का प्रयोग करेंगे। इसमें कई ऐसी चीजें होती हैं, जिससे हम स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का पता लगाने में सक्षम हैं।
एक टिप्पणी भेजें