इंडिया गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। पंजाब कांग्रेस के नेता इस बात से नाराज हैं कि हाईकमान उनकी बात को तरजीह न देते हुए आम आदमी पार्टी के साथ समझौता करने के लिए तैयार है। पंजाब कांग्रेस के विधायकों ने मंगलवार को बैठक कर हाईकमान को साफ चेतावनी दे दी है। विधायक इस्तीफा देने को भी तैयार दिख रहे हैं।एक विधायक ने त्याग-पत्र देने की भी धमकी दी। प्रदेश के नेताओं ने प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह वडिंग (Raja Warring) व नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को अधिकृत किया कि वह हाईकमान को उनकी राय से अवगत करवाएं। वड़िंग ने सांसदों को भी बैठक में बुलाया था, लेकिन मो. सदीक को छोड़कर कोई भी नहीं पहुंचा। बैठक में यह भी आरोप लगा कि सांसद तो आप के साथ समझौते के हक में।
एक टिप्पणी भेजें