प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शिखर सम्मेलन समापन की घोषणा: ब्राजील को सौंपी जी20 की अध्यक्षता

 


जी20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए शनिवार को सदस्यों देशों ने ‘नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ को अपना लिया। यह भारत के लिए एक अहम कूटनीतिक कामयाबी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक विश्वास की कमी को समाप्त करने का आह्वान भी किया। उन्होंने यह एलान किया कि अफ्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो  से पीएम मोदी ने की मुलाकात। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसके बारे में बताया। उन्होंने लिखा कि हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here