जी20 के डिनर कार्ड पर लिखा गया President Of Bharat,अमिताभ बच्चन ने लिखा भारत माता की जय

 जी20 समिट के डिनर इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखे जाने के बाद से ही देश का नाम बदले जाने को लेकर चर्चा जारी है। इसी बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा है कि भारत माता की जय। उनके इस ट्वीट को देश के नाम को India से Bharat किए जाने को लेकर साइलेंट सपोर्ट करने का तरीका बताया जा रहा है। दरअसल दिल्ली के प्रगति मैदान में नौ से दस सितंबर के बीच जी20 बैठक होने जा रही है। इस बैठक के डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है। इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ये डिनर होस्ट करेंगी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर देश के नाम को India से Bharat किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।



0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here