आईआईएमटी कॉलेज में 12 राष्ट्रीय व 8 प्रदेशीय स्तर खिलाड़ियों को दिए प्रतीक चिन्ह

 आईआईएमटी कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अलीगढ़ के राष्ट्रीय एवम प्रदेशीय स्तर पर विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों का सम्मान समारोह किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीएम फाइनेंस मीनू राणा, विशिष्ट अतिथियों एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह तथा शिक्षाविद डॉ. रक्षपाल सिंह, आईआईएमटी के चेयरमैन इंजीनियर पंकज महलवार एवं शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल की निदेशिका शालिनी महलवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी श्रृंखला में एडीएम फाइनेंस मीनू राणा, एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह और शिक्षाविद डॉ. रक्षपाल सिंह ने 12 राष्ट्रीय एवं 8 प्रदेशीय स्तर खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह, ट्रैक सूट तथा भगवद गीता देकर सम्मानित किया। इसी श्रृंखला में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शमशाद निसार व क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह व क्रिकेटर मुस्कान मालिक के कोच रहे। मसूद ज़फर आमीनी तथा मनोज चौधरी को प्रतीक चिह्न व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। बालक वर्ग में प्रथम बीबीए के रविंद्र तथा बालिका वर्ग में पूर्णिमा शर्मा , द्वितीय स्थान पर बीसीए के श्याम तथा बीएससी की राधा तथा तृतीय स्थान पर बीटीसी के अजय कुमार तथा बीकॉम की भूमि रावत रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में कोऑर्डिनेटर अमर चंद्रा सहायक कोऑर्डिनेटर प्रखर गोयल गजराज सिंह आदि रहे। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज के प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत तथा प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. इंदू सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here