खबर दिनेश प्रसाद मिश्रा
शाहाबाद(हरदोई)।समाजसेवी संस्था चैंपियन एसोसिएशन फ़ॉर आइडियल मूवमेंट्स के तत्वावधान में मुम्बई की प्रमुख दवा कंपनी राजस्थान औषधालय द्वारा आरोग्यमेव जयते क्लिनिक मोहल्ला चौक में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क शिविर में डॉ अमित कुमार पाठक ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके 5 दिनों की मुफ्त दवाई दी। स्वास्थ्य शिविर में जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, अस्थमा, खाँसी, एलर्जी, बबासीर, उदर रोग के रोगियों का परीक्षण करके उनको मुफ्त दवा वितरित की गई। साथ ही शराब छुड़ाने के लिये नशा मुक्ति हेतु दवा भी शराबी के परिजनों को उपलब्ध करवाई गई। डॉ पाठक ने बताया कि इस समय टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू जैसे ज्वर भी फैल रहे हैं। इनसे वचाव के लिये सफाई का विशेष ध्यान दें। साथ ही ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं जिसका कारण गलत दिनचर्या व खानपान है। बेहतर स्वास्थ्य हेतु आलस का परित्याग करें व संतुलित आहार लें। शिविर में 102 मरीजों को स्वस्थ संबंधित सेवा प्रदान की गई। शिविर में सुशील अग्निहोत्री व शिवम का विशेष सहयोग रहा।सभी ने इस स्वास्थ्य शिविर की सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें