मुख्यमंत्री की सभा के लिए एडीजी ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा :

मिर्ज़ापुर : लालगंज। क्षेत्र के मिलिट्री मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा को देखते हुए रविवार को एक लाज में वाराणसी जोन के एडीजी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने सभा स्थल की व्यवस्था टू द प्वाइंट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि व्यवस्था का रोड मैप सुनिश्चित किया गया है। उसके आधार पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
मंडलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने कहा कि सभा स्थल की व्यवस्था की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नियमों के अनुपालन में व्यवस्था निर्धारित की गई है। डीआईजी आरके सिंह ने ब्रीफिंग कर बताया कि कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है। पुलिस अपने दायित्व का टू द प्वाइंट निर्वहन करेगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए सजगता बनाए रखने की जरूरत है। पुलिस फोर्स के कार्य सुनिश्चित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि सभा स्थल के प्रत्येक हिस्से में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन एडिशनल एसपी, 10 सीओ, 26 इंस्पेक्टर, 93 सब इंस्पेक्टर, छह महिलाओं तथा 610 हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here