ओवरटेक करते समय डीसीएम से टकराकर बाइक सवार तीन की मौत

 मिर्जापुर में जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास शनिवार की देर रात साढ़े 10 बजे ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार डीसीएम से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार एक युवती समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक बको कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस तीनो के शिनाख्त में जुटी है

बाइक सवार एक युवती और दो युवक जिगना से मांडा की ओर जा रहे थे। शनिवार की रात साढ़े दस बजे जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास पहुंचे थे कि ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने आ रही डीसीएम से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर जिगना थाने की पुलिस पहुंची । पुलिस तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाती तब तक तीनो मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष तीनों को अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टर ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस तीनों की शिनाख्त में जुटी है। जिगना थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि ट्रक को ओवरटेक करते समय डीसीएम से टकराकर बाइक सवार एक युवती समेत तीन की मौत हुई है। जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तीनों मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here