बड़ी खबर: अतीक और अशरफ को गोली मारकर हत्या, मेडिकल कालेज के पास हुई वारदात

बड़ी खबर: अतीक  और अशरफ की गोली मारकर हत्या,
मेडिकल कालेज के पास हुई वारदात

प्रयागराज । माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनो को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। पुलिस उनसे पूछ ताछ कर रही थी। इसी बीच  मेडिकल कालेज के पास दोनो की हत्या कर दी गई।
बाइक सवर मीडिया कर्मी बनकर आए तीन  युवक और गोली मारकर की हत्या
बताया जा रहा है की बाइक पर सवार हो कर तीन मीडिया कर्मी बन कर आये और मौके पर पहुचे और गोली मारकर भाग निकलने के की कोसिस की। हाला की  समस्त हमलावारों को पुलिस ने धार दबोचा  है  बाइक सवारो ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई। हमलावारों ने इस घटना  को अंजाम दिया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here