अवमानना मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का कड़ा रुख, दो आईएएस अफसर हिरासत में एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी।

प्रयागराज :
एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी। प्रयागराज  हाईकोर्ट ने आज रौद्र रूप दिखाया। मदमस्त अफसरों को आज हाईकोर्ट ने बताया कि हम हाईकोर्ट हैं। विशेष वित्त सचिव एसएमए रिजवी और विशेष सचिव वित्त सरयू प्रसाद मिश्र लिए गए हिरासत में। रिटायर्ड जजों के घर काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पैसा रोकने का मामला था। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी तलब थे, फँस गये एसएमए रिजवी व एसपी मिश्रा। एसीएस प्रशांत त्रिवेदी कल तलब किये गये हैं। हाईकोर्ट के आदेश को हल्के में लेने से हाईकोर्ट बेहद नाराज। कोर्ट का कंटेम्प्ट वित्त सचिव को बहुत महंगा पड़ा, हाईकोर्ट ने वित्त सचिव को हिरासत में लेने का आदेश दिया। वित्त सचिव एसएमए रिजवी एवं विशेष सचिव वित्त सरयू प्रसाद मिश्रा हिरासत में लिए गए। कोर्ट का आदेश न मानने वाले नौकरशाहों को सबक मिला। पेश होना था एसीएस प्रशांत त्रिवेदी को। कोर्ट के आदेश के बाद भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पैसा रोका। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी। सीजेएम लखनऊ को वारंट तामील कराने का कोर्ट ने दिया निर्देश। कल गुरुवार को 11 बजे मामले की हाईकोर्ट में होगी सुनवाई। आईएएस अधिकारियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सुनीत कुमार की बेंच ने हिरासत में लेने के आदेश दिए, ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here