जनपद मीरजापुर दिनांक 17.04.2023 अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन :

मिर्ज़ापुर : 
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा आगामी विधानसभा छानबे मीरजापुर उप निर्वाचन 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत की गई अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय अधिकारियों की गोष्ठी , 
आज दिनांक 17.04.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “राम कुमार” द्वारा मण्डलायुक्त “डॉ मुथु कुमार स्वामी” पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर.पी. सिंह”, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा”, जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” व पुलिस अधीक्षक भदोही “डॉ0अनिल कुमार” के साथ आगामी विधानसभा छानबे मीरजापुर उप निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत अष्टभुजा गेस्ट हाउस मीरजापुर में पड़ोसी जनपदों भदोही व प्रयागराज तथा जनपद के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के साथ सीमा साझा करने वाले जनपद सीधी, सिंगरौली व रीवां के पुलिस बल के अधिकारीगण के साथ गोष्ठी की गयी । उक्त गोष्ठी में आगामी विधानसभा छानबे मीरजापुर उप निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत चुनाव आयोग के आदेशो/ निर्देशो से अवगत कराया गया एवं आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार कर जनपद की सीमा पर विशेष सर्तकता बरतने, प्रभावी चेकिंग व गश्त करने के लिए निर्देशित किया गया तथा साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग तथा सघन कांबिंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन करने एवं जनता से जनसंवाद करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया ।  उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, एस0डी0ओ0पी मऊगंज जनपद रीवां म0प्र0,  एस0डी0ओ0पी0 देवसर सिंगरौली म0प्र0, एस0डी0ओ0पी0 सीधी म0प्र0, ए0सी0पी0 मेजा प्रयागराज, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज आदि सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here