मानवाधिकार के शिकायत का दिखा असर,जिले मे मेडिकल स्टोर्स की हुई जांच

*प्रेस नोट*

*राजगढ़*-- कुछ दिन पहले मानवाधिकार द्वारा शिकायत की गयी थी कि जिले मे ऐसे कई मेडिकल स्टोर्स है जो बिना लाइसेंस और फर्मासिस्ट के चल रहे है,बिना  किसी मेडिकल जानकारी के लोग सिर्फ प्रैक्टिस करके दवा बेचना शुरू कर दिये है जिससे मरीजों से मनमाना धन लिया जाता है और अच्छी दवा भी नही दी जाती है। शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र जी ने आज जिले के कई मेडिकल स्टोर्स की जांच की। राजगढ़ ब्लाक मे ये खबर आते ही मेडिकल वाले शटर गिराकर गायब हो गये जिससे उनकी जांच न हो पाए लेकिन सौमित्र जी ने बताया कि जिन्होने शटर गिराया है उनको नोटिस जारी की जाएगी। शिकायत की जांच करते समय जांचकर्ता ने मानवाधिकार के किसी भी पदाधिकारी को फोन नही किया और सिर्फ 4-5 मेडिकल की जांच करके चले गये जिस पर ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे जी ने उनसे जवाब मांगा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here