मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

रंगभरी एकादशी पर शुक्रवार को भक्तों ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर सुख शांति की कामना की। एकादशी के मौके पर भक्त वृहस्पतिवार की देर रात्रि से ही विंध्य धाम भक्तों से गुलजार रहा। शुक्रवार की सुबह से ही गंगा घाटों पर स्नान के लिए दर्शनार्थियों का जमावड़ा लग गया था। भोर में मंगला आरती के बाद से आरंभ हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने माता के दरबार में पहुंच कर शीश नवाकर मंगल कामना की। इस दौरान आस्थाधाम में माला-फूल व प्रसाद की दुकानें सजी रहीं। मां विंध्यवासिनी के दर्शन के पश्चात कालीखोह व अष्टभुजा मंदिर पहुंचकर भक्तों ने मां काली अष्टभुजा देवी के दर्शन पूजन किए। रंगभरी एकादशी पर दक्षिण फाटक स्थित श्याम मंदिर से शुक्रवार को श्याम प्रभु की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। प्रबंधक नत्थूलाल सिंहानियां के नेतृत्व में पालकी यात्रा शाम पांच बजे मंदिर से शुरु होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। नगर के बूढ़ेनाथ, त्रिमुहानी , धुंधीकटरा, पानदरीबा होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान सड़क की पटरियों और लोगों ने छत व बारजे से पुष्प और अबीर की वर्षा की। इस दौरान कमल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संतोष गोयल, अजय शांतुवाल, कल्लू पांडेय, रविंद्र लुंडिया, आकाश सिंहानियां आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here