हाइड्रोजन प्लांट मील का पत्थर साबित होगा

चुनार क्षेत्र के रामपुर, सक्तेशगढ़ में आरण्यक फ्यूल एंड पावर कंपनी व बीजल ग्रीन एनर्जी के मेगा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भूमि पूजन कर शुक्रवार को शिलान्यास किया। जिलाधिकारी ने कहा ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र मे यह ऐतिहासिक कदम है। इससे क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। इससे न सिर्फ क्षेत्र का बल्कि जिले और प्रदेश का विकास होगा। जिलाधिकारी ने कहा इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जो भी जरुरतें होगी उसे हर संभव दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बीजल ग्रीन एनर्जी के संस्थापक व आईआईटी बीएचयू के हाइड्रोजन वैज्ञानिक डा. प्रीतम सिंह के द्वारा ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में पिछले पांच साल से किए जा रहे शोध की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही प्रयास से रामपुर सक्तेशगढ़ में स्थापित डिमास्ट्रेशन प्लांट अरण्यक फ्यूल द्वारा 50 करोड़ के निवेश के बाद औद्योगिक इकाई का स्वरूप ले रहा है। उन्होने कहा प्लांट हरित ऊर्जा व हाइड्रोजन मिशन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान पूर्व विधायक जगतंबा सिंह पटेल, बीजल के डायरेक्टर महातिम सिंह, अरणयक की डायरेक्टर मनीषा मिश्रा, संतोष आनंद मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख चेतनारायण सिंह, शिव कुमार सिंह, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहे। ज्

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here