मेड़िया में विक्रम कप क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन

मीरजापुर/चुनार भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान मेड़िया स्थित मिनी स्टेडियम में विक्रम कप क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।आज के दिन दो क्वार्टर फ़ाइनल मैच खेला गया,पहला क्वॉर्टर फाइनल मैच एस, डी, सी, क्रिक्रेट अकादमी और डा. एच, पी, सिंह क्रिकेट अकादमी के बिच खेला गया,
क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एस डी ओ , चुनार, बिजली विभाग, इंजीनियर विपिन सिंह, विशिष्ट अतिथि दिव्येश सविता जी रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बैटिंग करके क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता गौतम सिंह एवं रजत सिंह कोच भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की देख रेख में किया जा रहा है ।प्रतियोगिता का पहला मैच एस, डी, सी, क्रिक्रेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 72 रन डा. एच, पी,सिंह, क्रिकेट अकादमी ने रन बनाए, बल्लेबाजी टीम से गोलू ने 12 रंग वहीं गेंदबाजी टीम से उज्जवल 4विकेट प्राप्त किए। 
73 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एस, डी, सी, क्रिक्रेटअकादमी की टीम 8 विकेट से मैच जीत लिया ,बल्लेबाजी टीम से अंशु यादव बंटी 44 रन बनए,गेंदबाजी टीम से पंकज 2 विकेट प्राप्त किए। ऑफ द मैच का पुरस्कार गोलू को दिया गया हमारे अतिथि इंजीनियर विपिन सिंह के द्वारा उज्वल जी को दिया गया।
वही दूसरा मैच भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ब्लू और आर्य शौर्य क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ जिसमें भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम ने टॉर्च जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए बल्लेबाजी टीम से 50 रन बनाए वहीं गेंदबाजी टीम से अनिकेत 4 विकेट प्राप्त किए 108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्य शौर्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 9 विकेट से ये मैच जीत हासिल किया,। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिकेत को हमारे अतिथि भानू प्रताप सिंह जी के द्वारा दिया गया। अंपायर छोटू यादव, आयुष सिंह व स्कोरर उपमा एवं शिवम रहे इस दौरान ज्योति सिंह पटेल, करिअप्पा राजू आदि उपस्थित रहे। 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here