मेडिकल कॉलेज में अब कैंसर की भी होगी जांच

जिले में कैंसर की जांच के लिए अब लोगों को बाहर नहीं जाना होगा। मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) में जल्द ही कैंसर के जांच की सुविधा शुरु होने वाली है। इसके लिए कॉलेज के लिए पैथालॉजी विगाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। मेडिकल काॅलेज में केंद्रीय पैथालाॅजी के प्रभारी डा. विवेक कुमार ने बताया कि कैंसर होने पर जिस अंग में कैंसर के लक्षण होते है, उस अंग के हिस्से को काट कर हिस्टोपैथालाॅजी में उसकी कैंसर मारकर जांच होती है। यह जांच उनकी होती है। जिनका कोई न कोई अंग कैंसर की चपेट में आ गया है। वहां घाव हो गया है। जब शरीर में किसी अंग का आपरेशन होता है तो भी उसका कुछ हिस्सा जांच के लिए भेजा जाता है। जिससे पता चल सके कि कैंसर तो नहीं है। बताया कि पैथालाॅजी में बल्ड सैंपल से हारर्मोंस के जरीए कैंसर की जांच की जाएगी। इसमें इंसान के रक्त का सैंपल लिया जाएगा। हारर्मोंस मशीन के जरीए ब्लड सैंपल में कैं कैंसर होने पर जिस अंग में कैंसर के लक्षण होते है, उस अंग के हिस्से को काट कर हिस्टोपैथालाॅजी में उसकी कैंसर मारकर जांच होती है। यह जांच उनकी होती है। जिनका कोई न कोई अंग कैंसर की चपेट में आ गया है। वहां घाव हो गया है। जब शरीर में किसी अंग का आपरेशन होता है तो भी उसका कुछ हिस्सा जांच के लिए भेजा जाता है। जिससे पता चल सके कि कैंसर तो नहीं है। बताया कि पैथालाॅजी में बल्ड सैंपल से हारर्मोंस के जरीए कैंसर की जांच की जाएगी। इसमें इंसान के रक्त का सैंपल लिया जाएगा। हारर्मोंस मशीन के जरीए ब्लड सैंपल में कैंसर होने वाले हारर्मोंस की जांच की जाएगी। अगर ब्लड में कैंसर संबंधित हारर्मोंस पाए जाते है तो इंसान को हायर सेंटर भेजा जाएगा। जहां पर अन्य जांच से पता लगाया जाएगा कि कैंसर कहां का है। हारर्मोंस जांच से शुरुआत में पता चल सकता है कि कैंसर है या नहीं। इसके लिए बच्चेदानी में समस्या, माहवारी, बच्चों की हाइट न बढ़ना, वजन न बढ़ना, शारीरिक विकास न होना आदि समस्या वालों की हारर्मोंस जांच की जाएगी। माइक्रोबायोलाजी के प्रभारी डा. सचिन किशोर ने बताया कि किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में जो जांच फीस है। वही यहां भी लगेगी। यह जांच बाहर दो से तीन हजार रुपये में होती है। केंद्रीय पैथालाजी में इसके लिए पांच से 700 देने होंगे। मार्च के अंत तक जांच शुरु होने की उम्मीद है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here