ओपीडी में दवा लिखते पकड़े गए संदिग्ध
मंडलीय अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डाक्टर के विभिन्न कमरों में दवा लिखते हुए संदिग्ध लोग पकड़े गए। पांच संदिग्धों में एक एमआर भी शामिल है। जिसे पूछताछ कर छोड़ दिया गया। चार के खिलाफ पुलिस जांच की जा रही है। मंडलीय अस्पताल में डाक्टर के कमरों में कई ऐसे लोग बैठ कर दवा लिखते है या फिर मेडिकल स्टोर पर मरीजों को भेजते हैं जो अस्पताल में नौकरी नहीं करते। इनमें कई तो डाक्टर की तरह दवाएं भी लिखते हैं। कई कमरों में डाक्टर के सहयोग में बैठे रहते हैं। डाक्टर द्वारा पर्चे पर दवा और जांच लिखने पर संबंधित पैथालाॅजी और मेडिकल स्टोर पर भेजते हैं। जहां से उनको जांच और दवा पर पैसा मिलता है। बड़ी बात ये है कि डाक्टर जानते हुए भी उनको बैठाते है। प्राचार्य आरबी कमल पहले भी निरीक्षण में कई ऐसे लोगों को पकड़ चुके हैं। जिनको चेतावनी देकर छोड़ा गया। शुक्रवार को एसआईसी डा. अरविंद सिंह और अस्पताल प्रबंधक अनुज ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान हड्डी रोग कक्ष से दो, डेंटल कक्ष से एक और चर्म रोग कक्ष से एक संदिग्ध को पकड़ा। इसके अलावा एक कमरे से एक अन्य संदिग्ध को पकड़ा गया। पांचों लोगों को अस्पताल पुलिस चौकी पर ले जाया गया। जहां पर संदिग्ध में एक एमआर निकला। उसके पकड़े जोन पर काफी संख्या में एमआर अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद उसे छोड़ा गया। बाकी चार सदिग्धों को अस्पताल चौकी में बैठा कर पूछताछ की जा रही है। एसआईसी डा. अरविंद सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया गया तो ओपीडी कमरों से संदिग्धों को पकड़कर पुुलिस चौकी में सौंपा गया है।
एक टिप्पणी भेजें