नगर पंचायत भारतगंज, पुलिस चौकी पर, होली, व शबे बरात, पर्व को लेकर, हुई पीस कमेटी की बैठक,
मांडा प्रयागराज, थाना मांडा अंतर्गत, नगर पंचायत भारत गंज पुलिस चौकी पर, होली व शबे बारात पर्व को लेकर, सहायक उपायुक्त मेजा, विमल किशोर मिश्रा, की अध्यक्षता में, थाना प्रभारी निरीक्षक मांडा, अरविंद कुमार गौतम, व पुलिस चौकी प्रभारी, भारत गंज दुर्गेश सिंह की, उपस्थिति में, पीस कमेटी, की बैठक रखी गई, जिसमें सहायक उपायुक्त मेजा, ने बताया कि, होली के त्यौहार पर, गैर समुदाय, व्यक्ति व महिलाओं के, ऊपर रंग गुलाल, किसी भी व्यक्ति के द्वारा नहीं डाला जाएगा, परंपरा गत तरीके से, जिस तरह से त्यौहार मनाया जाता रहा है, उसी तरह से मनाया जाएगा, कोई भी व्यक्ति, शराब पीकर, गाड़ी नहीं चलाएगा, यदि ऐसा करता हुआ पाया जाएगा, तो आवश्यक रूप से चालान करना होगा, इसी के साथ साथ, सहायक उपायुक्त मेंजा, ने ग्राम प्रधानों को जहां-जहां होलिका दहन होते हैं, वहां साफ सफाई की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए, और उन्होंने यह भी कहा कि, शांति व्यवस्था से त्योहार संपन्न कराने के लिए, पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है, होली के त्यौहार पर, 2 दिन तक, विद्युत व्यवस्था में कटौती न करने के निर्देश दिए, इस पीस कमेटी की बैठक में, मुख्य रूप से उपस्थित सब इंस्पेक्टर, रामायण सिंह, सब इंस्पेक्टर, अरुण कुमार शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष मांडा, राजन केसरी, भाजपा नेता, अवधेश केसरी, सभासद जितेंद्र केशरी, भाजपा नेता, अखिलेश केसरी, ग्राम प्रधान, महुआरी खुर्द, मोहम्मद तसलीम, ग्राम प्रधान, राजापुर, राजीव कुमार सिंह, ग्राम प्रधान बस कड़ी, रमाशंकर बिंद, आकिब, मोहम्मद अंसार, चमन राइन, भाजपा मंडल महामंत्री, रामबली मौर्या, व्यापार मंडल सचिव मांडा, मुकेश कुमार मौर्य, आदि कई, संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे,
एक टिप्पणी भेजें