रोजगार की मांग को लेकर विस्थापितों ने दिया धरना
शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया परियोजना में ओबी हटाने के कार्य में लगी निजी कंपनी में रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर विस्थापितों ने शनिवार को धरना दिया। विस्थापित युवा कल्याण समिति के बैनर तले एनसीएल खड़िया महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष धरने पर बैठकर नारेबाजी की। समिति महाप्रबंधक राजन कुमार ने प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि बीते दिनों आश्वासन दिया गया था कि अगर ओबी कंपनी में कोई भी भर्ती होगी तो सर्व प्रथम विस्थापित परिवार के सदस्यों को वरीयता दी जाएगी। मगर प्रबंधन द्वारा चोरी-चोरी मोटी रकम लेकर दूर दराज गैर प्रान्त के लोगो को रोजगार दिया जा रहा है। बिचौलियों के सांठ गांठ से निरंतर भर्ती हो रही है, लेकिन विस्थापितों को रोजगार नही दिया जा रहा है। इससे विस्थापितों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। नाराज विस्थापित, प्रभावित बेरोजगार युवाओं ने कहा कि जब तक रोजगार नही मिल जाता धरना चलता रहेगा। इस दौरान काफी संख्या में विस्थापित परिवार के महिलाओं सहित बेरोजगार युवा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें