बालगृह राबर्ट्सगंज में बालक की बिगड़ी हालत, मौत

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज स्थित बालगृह में रविवार को 15 वर्षीय कृष्णा की तबीयत खराब हो गई। बाल गृह के अधीक्षक समेत अन्य कर्मी बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई। नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अधीक्षक की सुपुर्दगी में दे दिया।
राबर्ट्सगंज तहसील में तैनात नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि राबर्ट्सगंज नगर में स्थित बालगृह में जनवरी से कृष्णा 15 रह रहा था। रविवार की सुबह कृष्णा की तबीयत खराब होने पर अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी होने पर अधीक्षक समेत अन्य कर्मी बालक को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने बालक को भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन करीब साढ़े नौ बजे उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मेमो के जरिए पुलिस को सूचित किया। नायब तहसीलदार ने बताया 2िक शव का पोस्टमार्टम कराकर अधीक्षक श्यामू को दाह संस्कार कराने के लिए सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here