पड़री थाना क्षेत्र के बेलवन गांव निवासी सुदामा (55) गांव के ही अपने साथी विजयी (50) के साथ बृहस्पतिवार को सुबह अपने रिश्तेदारी में गए थे। सुबह नौ बजे के करीब दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। अघवार के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार से टक्कर मार दिया। दूसरे बाइक सवार संतोष (22) पुत्र मेवालाल निवासी हिनौती थाना चुनार अपने साले धीरज (18) पुत्र जमुना प्रसाद निवासी कम्हारी थाना पड़री और छोटू (17) पुत्र जटाशंकर निवासी जिउती कोतवाली देहात के साथ काम करने के लिए मिर्जापुर शहर आ रहे थे।
संतोष एक दुकान और धीरज एक होटल में काम करते हैं। हादसे में दोनों बाइक पर सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टर ने सुदामा को मृत घोषित कर विजयी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दूसरे बाइक पर सवार तीनों घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया। सुदामा के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सुदामा से दो पुत्र हैं।
एक टिप्पणी भेजें