स्वीपिंग मशीन से चमकेंगी अनपरा की सड़कें

                                                             रेणुसागर। नवनिर्मित अनपरा नगर पंचायत ने सड़कों की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन खरीदी है।स्वीपिंग मशीन से कोयले की धूल व राख से पटी रहने वाली सड़कों की अच्छी सफाई होगी। सड़कें चकाचक दिखेंगी। साथ ही नगर को धूल से राहत मिलेगी।
 सफाईकर्मी की कमी से जूझ रही अनपरा नगर पंचायत को स्वीपिंग मशीन से सहूलियत मिलेगी। मांग के अनुरूप नगर पंचायत में सफाईकर्मी नहीं हैं करीब 87000 की आबादी की सफाई के लिए वर्तमान में आउटसोर्सिंग से कुल 93 सफाईकर्मी नियुक्त किए हैं, जो आबादी के लिहाज से पर्याप्त नहीं हैं। नगर पंचायत का क्षेत्रफल और आबादी बड़ा है। इस कारण सफाई करने में परेशानी होती है। यही सफाईकर्मी सड़कों पर झाड़ू लगाते हैं और कचर उठाते व नाली की सफाई करते हैं। नगर पंचायत ने सफाई कार्य को अब मशीन से जोड़ दिया है। 15वें वित्त आयोग से 68 लाख की लागत से स्वीपिंग मशीन को खरीदा गया है। ईओ अंशुमान सिंह ने बताया कि स्वीपिंग मशीन के उपयोग से सफाई कार्य में तेजी आएगी और मानव श्रम की समस्या कम होगी। सड़कों पर कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को गली मोहल्लों के सफाई कार्य में लगाया जाएगा।
ऐसे काम करेगी स्वीपिंग मशीन
अभी तक आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी सड़कों पर झाड़ू तो लगाते थे लेकिन धूल पूरी तरह नहीं उठ पाती थी और उसे किनारे लगा दिया जाता था, लेकिन स्वीपींग मशीन के उपयोग से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। स्वीपिंग मशीन मे नीचे की ओर लगा ब्रश सड़कों की सफाई करेगा और उसमें लगा हैवी वैक्यूम धूल को अंदर खींच लेगा और टैंक मे एकत्रित कर दूर दराज गड्ढों में फेंक दिया जाएगा। ब्रश चलते समय धूल ना उड़े इसके लिए आगे की ओर स्प्रिंकलर लगाया गया है, जो पानी का छिड़काव करेगा। स्वीपिंग मशीन से सड़कें धूल रहित रहेंगी और चकाचक दिखेंगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here