न्यायालय परिसर से हटाया गया अतिक्रमण

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज न्यायालय परिसर में रविवार को भारी पुलिस बल के साथ सदर एसडीएम रमेश कुमार एवं सीओ राहुल पांडेय ने अतिक्रमण को हटवाया। एसडीएम ने अवैध ढंग से लगाए गए टीनशेड समेत अन्य सामानों को ट्रैक्टर-ट्राली पर लोड कराकर भेजवा दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की सुबह करीब दस बजे भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ एसडीएम, सीओ, कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा और नगर पालिका के ईओ न्यायालय राबर्ट्सगंज परिसर में पहुंचे। एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका कर्मियों ने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान जेसेबी से कई टीनशेड आदि को तोड़ दिया। इसके बाद जेसेबी से समतल कर दिया गया। सांय तक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही चली। उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here