डीआरएम सुबह करीब 10 बजे स्पेशल सैलून से चोपन स्टेशन पहुंचे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से सलईबनवा स्टेशन पहुंचे। वहां तकरीबन दो घंटे रहने के दौरान चल रहे निर्माण कार्यों और सुरक्षा आयुक्त के दौरे से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने ओबरा डैम रेलवे स्टेशन का भी भ्रमण किया। ट्रैक दोहरीकरण, निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, पैनल रूम एवं आरपीएफ बैरक सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद वह वापस चोपन लौट गए। यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ रेलवे के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। वाणिज्य निरीक्षक पीके झा ने बताया कि 28 फरवरी को सीआरएस हाजीपुर बिल्ली और सलईबनवा स्टेशनों का निरीक्षण कर एनआई कार्य का जायजा लेंगे। इसके मद्देनज डीआरएम चोपन में ही प्रवास करेंगे।
चोपन पहुंचे डीआरएम, तैयारियों का लिया जायजा
चोपन/ओबरा। पूर्व मध्य रेल धनबाद डीआरएम आशीष बंसल रविवार को चोपन पहुंचे। यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने के बाद वह सलईबनवा पहुंचे। उन्होंने 28 फरवरी को होने वाले रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के निरीक्षण की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। सीआरएस के निरीक्षण तक डीआरएम ने चोपन में ही डेरा डाल दिया है।
एक टिप्पणी भेजें