कोहरथा को हरा गुरेठ की टीम ने जीता उद्धाटन मैच
घोरावल। क्षेत्र के कोहरथा में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को की गई। अक्षयवट त्रिपाठी वालीबॉल प्रतियोगिता के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन एएसपी कालू सिंह ने फीटा काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच कोहरथा व गुरेठ टीम के बीच खेला गया। इसमें गुरेठ की टीम विजयी हुई। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने की शुभकामनाएं दी। अक्षयवट त्रिपाठी स्मारक वालीबॉल कमेटी के अध्यक्ष आजाद सिंह, संरक्षक रामअवतार सिंह, सचिव श्रीपति त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कमेटी के सचिव श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि 29वें वर्ष का वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लगभग 35 टीमें प्रतिभाग करेंगी। पहले दिन क्षेत्रीय टीम और दूसरे दिन शहरी टीम खेलेंगी। कोहरथा, गुरेठ, डोरीहार, खगिया, अहरौरा, चोपन, दुबखिली आदि टीमें खेल रही हैं। इस अवसर पर प्रवीण त्रिपाठी, शिवसागर, अनुराग त्रिपाठी,पवन, गोलू, राजेश व नरसिंह त्रिपाठी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें