पक्की नाली के अभाव में सड़क हुआ गड्ढा युक्त

पक्की नाली के अभाव में सड़क हुआ गड्ढा युक्त
मांडा प्रयागराज मांडा ब्लाक अंतर्गत महुआरी खुर्द ग्राम पंचायत में भारतगंज प्रतापपुर मार्ग पर नगर पंचायत भारतगंज के निकट पक्की नाली का निर्माण नहीं होने से मुख्य मार्ग पर गड्ढा हो गया है जिससे जलभराव भी बना रहता है आने जाने वाले जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है विभागीय अधिकारी मौन है कई बार खबर प्रकाशित किया गया लेकिन विभागीय अधिकारी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है

जागो न्यूज़ संवाददाता रितेश केसरी की रिपोर्ट

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here