सीडब्ल्यूसी की टीम ने कनहर परियोजना का किया निरीक्षण

दुद्धी। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने रविवार को निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया। मुख्य बांध, डेस्क स्लैब, रॉक फिल सहित अन्य कार्यों का जायजा लेते हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बांध से निकलने वाली नहरों व सुरंग का भी निरीक्षण कर उसकी बारीकियों की जानकारी ली।
सीडब्ल्यूसी के चीफ इंजीनियर योगेश पेंथककर व निदेशक अजय शिवलाल वनोदे ने फील्ड हॉस्टल में परियोजना के बांध का डेमो व मानचित्र से देखकर जायजा लिया। उसके बाद मुख्य बांध पर पहुंचे। डेस्क स्लैब, राकफिल, कुड़वा का टनल, अमवार से कोन तक जाने वाली नहरों का निरीक्षण करते हुए अफसरों से जानकारी ली। टीम ने परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद, अधीक्षण अभियंता सीमांत कुमार व दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता विनोद कुमार से निर्माण कार्य के साथ मुख्य बांध में पानी डंपिंग की गहराइयों, बांध के मेन गेट से पानी छोड़ने के बारे में जाना। एक्वाडक के साथ कुड़वा टनल का निरीक्षण कर उसमें लगने वाले समय की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि परियोजना से जुड़े सभी कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। निर्माण कार्यों के मुताबिक टीम अपनी रिपोर्ट संबधित अधिकारियों को प्रेषित करेगी। इस दौरान सत्यप्रकाश चौधरी, राम आशीष, अभियंता संजय गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, जेई डीके कौशिक, नंदलाल, सत्यनारायण राजू आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here