53 कन्याओं का वैवाहिक जीवन में प्रवेश
मांडा प्रयागराज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मांडा ब्लॉक के क्षेत्र के अंतर्गत भारतगंज में स्थित कनक गेस्ट हाउस में आयोजित वैवाहिक समारोह में 53 जोड़ों ने सात फेरे लेकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। इस मौके पर दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह
ने वर वधू को सौगात और आशीर्वाद दिलाया। समाज कल्याण अधिकारी
मोहम्मद आरिफ ने बताया की मांडा ब्लाक के 69 ग्राम पंचायतों के कुल 47 दूल्हा दुल्हन इस समारोह मे शामिल रहे। जिसमे दो मुस्लिम वर्ग ने निकाह किया।
शुक्रवार को भारतगंज स्थित कनक गेस्ट हाउस में पहले पुरोहितों ने हिन्दू रीति रिवाज से 53 जोड़ों का विवाह कराया। इसके बाद मौलाना ने दो जोड़ों का निकाह सम्पन्न कराया। पुरोहित मूलचंद पांडेय ने सभी विवाहित जोड़ों के सफल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर तबके के लोगों को मदद पहुंचाना है। पैसों के अभाव में किसी का विवाह न रुके, इसके लिए मुख्यमंत्री ने इस योजना का संचालन कराया है। समारोह मे मांडा खास के 5, बनवारी के 5, बरहा कला,4, धनावल के 5, उचडीह के 3, और अमिलिया जवनिया बरहा खुर्द बेला हीरान धराव नारा टिकरी भरारी सिरावल, मझिगवां, दोहथा, हाटा, केवड़र पियरी, दसवार, चिलबिला, साड़ी, पयागपुर, गेरुआडीह, बघौरा खवासांन, महुली, आदि ग्राम पंचायतों के जोड़ा शामिल रहे। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों और अधिकारियो का स्वागत किया। शादी के बाद योजना में निर्धारित गृहस्थी का सामान दिया गया। साथ ही सभी को भोजन कराने के बाद विदाई दी गई।
जागो टुडे संवाददाता रितेश केसरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें