मांडा प्रयागराज, जिला प्रयागराज अंतर्गत, मांडा खास स्थित, चफला पहाड़ी के निकट, चमर, दहवा, नदी के पास, अज्ञात कारणों से, आग लग गई है, जबकि किसानों का खेत, अगल-बगल, कुछ ही दूरी पर है, गर्मी की शुरुआत होते ही, आग लगने की, घटना होने लगी है, लगभग 4 घंटे से, यह आग लगातार जल रही है, वहां पर कार्य कर रहे, कुछ लोगों द्वारा, बताया गया कि, काफी देर से, यह आग जल रही है, लेकिन अभी तक किसी का, कोई नुकसान आग के चलते, नहीं हुआ है,
जागो टुडे संवाददाता रितेश केसरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें