एटा के पत्रकारों ने अपने मान सम्मान की लड़ाई को जारी रखते हुएऔर पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर आज कलेक्ट्रेटधरना स्थल पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी पत्रकारों नेअपने अपने विचार रखते हुए मीटिंग को सफल बनाया
आपको अवगत करा दें कि आज से 2 दिन पहले यानी 27 जनवरी २०२३ को कुछ बिंदुओं की मागो को लेकर एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था जिस ज्ञापन में 24 घंटेके अंदर अपनी समस्याओं का समाधान कराने का उल्लेख किया गया था परंतु24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने उस ज्ञापन पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसको लेकरआज दिनांक 29 जनवरी 2023 को जनपद के सभी पत्रकारों ने एक बैठक कर जिला प्रशासन की अनदेखी किये जाने को देखते हुए जनपद के पत्रकारों मे काफी रोष देखने को मिला जिसमे जनपद के सभी पत्रकारों ने एक स्वर मे क्रांतिकारी पत्रकार के वैनर तले निर्णय लिया कि कल दिनांक ३० जनवरी २०२३ दिन सोमवार से कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा!
जिसमें वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार मदन गोपाल शर्मा पत्रकार बबलू चक्रवर्ती दिनेश चंद शर्मा संदीप दीक्षित ज्ञानेश कुमार सोनू माथुर संजीव चौहान शिव कुमार पाठक वैभव पचौरी अमित गुप्ता मिथुन गुप्ता फिरोजावद जनपद से आर डी उपाध्याय कौशल प्रताप सिंह पवन चतुर्वेदी कौशल प्रताप सिंह केशव चौहान मान पाल सिंह मनोज कुमार राहुल तिवारी कपिल पाराशर आशु शर्मा पंकज गुप्ता शहरोज अली विक्रांत पचौरी अनुज दिक्षित पवन पाठक हरकेश कुमार रविंद्र पाल जादौनं योगेंद्रप्रताप सिंहा आदि पत्रकार मौजूद थे!
रिपोर्टर : सूर्य प्रकाश जागो न्यूज़ जलेसर
एक टिप्पणी भेजें