*अमृत सरोवर तालाब में भारी धांधली को लेकर बीडीओ मांडा ने किया निरीक्षण*
मांडा-प्रयागराज। विकासखंड मांडा अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधरपुर में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य में भारी अनियमितता से काम कराए जाने पर ग्रामीणों ने कि शिकायत। सूचना पर खंड विकास अधिकारी मांडा अमित कुमार मिश्रा ने गिरधरपुर ग्राम पंचायत के बरबसपुर में स्थित तालाब संख्या 8 का अमृत सरोवर बनाए जाने हेतु 24 लाख रूपए शासन द्वारा स्वीकृत से बन रहे तालाब में अनियमितता से कराए जा रहे कार्य की शिकायत पर बीडीओ मांडा ने मौके पर पहुचकर निरीक्षण किया। और तालाब के विभिन्न मानकों की जानकारी करते हुए मजदूरों की उपस्थिति ली और ईट, बालू आदि सामग्रियों पर नाराजगी जताई। गिरधरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बरबसपुर गांव निवासी राकेश कुमार पांडेय का आरोप है कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी ढंग से अनुपस्थित मजदूरो की हाजिरी भर कर पैसा गबन कर लिया जाता है। वहीं शिकायत कर्ता ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवक की पत्नी हिरावती देवी ग्राम प्रधान हैं जिससे गरीब का हक व सही मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है । ग्राम पंचायत में ज्यादातर काम कागज पर ही हुआ है। ऐसे ही आवास, शौचालय, नाली निर्माण, खडंजा सड़क, गौशाला बिना बनवाए ही पैसा गबन कर बन्दर बांट कर लिया जाता है। जिस तालाब को अमृत सरोवर बनाया जा रहा है उसी तालाब में पूर्व प्रधान मुन्नी देवी द्वारा जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार सुन्दरीकरण कराया गया था। और पुनः 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित हो रहा है। ऐसे में ब्लॉक कर्मचारियो की संलिप्तता बताई जा रही है कि क्यों उसी तालाब को अमृत सरोवर बनाया जा रहा। ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी कार्य से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है । निरीक्षण के दौरान टीए मांडा भोला नाथ पांडेय, ग्राम रोजगार सेवक प्रेम कुमार, बच्चा लाल मौर्य, दिनेश कुमार उर्फ दिन्ने पांडेय एवं मजदूर दर्जनों लोग उपस्थित रहे।खंड विकास अधिकारी मांडा अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा जितने कार्य कराए जा रहे हैं उन्हें कार्यों का भुगतान किया जाएगा गलत करने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें