सीएए-एनआरसी हिन्सा में बेहतर लॉ एण्ड आर्डर के लिए एसएसपी के. नैथानी को प्लेटिनम अवार्ड

गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ कलानिधि नैथानी को पुलिस महानिदेशक,उप्र का शौर्य के लिए प्रशन्सा चिन्ह प्लेटिनम प्रदान किया गया था। उन्हें यह पदक गाजियाबाद में बतौर एसएसपी तैनाती के दौरान किसान आन्दोलन,सीमावर्ती दिल्ली में सीएए-एनआरसी दंगा आदि प्रकरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और बीते दो साल से अलीगढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने को दिया है। 2010 बैच के आईपीएस कलानिधि नैथानी को मिले इस प्रशन्सा चिन्ह की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर हुई थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शासन,सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का यह नतीजा था। उन्होंने कहा कि यह प्रशन्सा चिन्ह न सिर्फ उन्हें बल्कि गाजियाबाद में तैनाती के दौरान साथ रहे सभी अधीनस्थों को भी गौरव प्रदान करता है। एसएसपी को मिले इस सम्मान के लिए उन्हें एसपी सिटी कुलदीप सिंह,एसपी देहात पलाश बन्सल,एएसपी पुनीत द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक मुकेश चन्द उत्तम व अन्य अधीनस्थों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं गई थी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here