अलीगढ़ व हरियाणा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित फर्म कचरे से कोयला बनाए जाए। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में इसको लेकर 49 करोड़ रुपये का करार किया गया है। बुधवार को नगर विकास मंत्री व आईआईए की वीसी में इसका खुलासा हुआ था। अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि इससे कूड़े की समस्या से निजात मिल जाएगी। यूनिवर्सल बायो कोल इण्ड्रस्टीज ने प्रदेश को कचरा मुक्त बनाने के उदेश्य से नगर विकास अर्बन विभाग में अपनी कम्पनी का 49.00 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया गया है। फर्म संचालक नितिन कुमार ने बताया कि मूल फर्म अलीगढ़ की गई है,और हरियाणा की एक फर्म के सहयोग से इसको तैयार कि जायेगी। कचरे से कोयला बनाने के प्लान्ट का जल्द ही डीपीआर तैयार की जाए। बुधवार को अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव व इण्डियन इण्डस्ट्रीज़ एसोसियेशन के अध्यक्ष शलभ जिन्दल व सेक्रेटरी आलोक झा नगर विकास विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल भी हुए थे। इसी वीसी में नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अलीगढ़ में लगने वाले प्लान्ट के बारे में चर्चा की गई थी। कहा कि अलीगढ़ में प्लान्ट सफल होता है,इसको दूसरे जिलों में भी प्लान्ट लगवाने की कोशिश की जाए। सफाई व्यवस्था को इस निवेश से राहत मिल सकती है। आईआईए के अध्यक्ष शलभ जिन्दल व सेक्रेटरी आलोक झा ने कहा कि इस तरहे के निवेश से शहर की सफाई व्यवस्था में निश्चित सुधार किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें