एटा : आज जनपद एटा के विकास खण्ड अवागढ़ अंतर्गत "उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन" के तहत महाशक्ति सर्कुलर स्तरीय समिति ग्राम पंचायत बाबरपुर के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी महोदय अवागढ़ ने महाशक्ति संकुल स्तरीय समिति का फीता काटकर उद्घाटन किया और समूह की महिलाओं के मार्गदर्शन करते हुए समूह से जुड़े रोजगार के बारे में छोटे-छोटे लघु उद्योग और कामों को करके समूह की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने और समूह को कैसे ऊंचाइयों के रास्ते पर पहुंचाया जाए इसके बारे में जानकारी दी और समूह के लेनदेन में कैसे सुधार किया जाए इसके बारे में भी बताया और इस महाशक्ति संकुल स्तरीय संघ समिति में 13 पंचायतों के 20 ग्राम संगठनों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवी तथा मुख्य अध्यक्ष के रूप में जिला मिशन प्रबंधक हरिप्रसाद गौतम एवं सहायक विकास अधिकारी अजीत यादव ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुनील कुमार योगेश सिंह तथा अमर भीमसर मंच संचालन समा गुल ने किया जिसमें अन्य बैंक सखी मुमताज का नाम राबिया ममता समूह सखियां आईसीआरपी विद्युत सखी आजीविका सखी तथा एस एम एस इंटर कॉलेज नगला भिखारी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया विशेष कार्यकर्ता राहुलषेक आर्य तथा वीरेश कुमार आदि प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें