मां मांडवी देवी धाम के, सौंदर्यीकरण को लेकर, वन विभाग की टीम ने, किया निरीक्षण,
मांडा प्रयागराज, प्रयागराज जिला के, ग्राम सभा, मांडा खास स्थित मां मांडवी देवी धाम, के सौंदर्यीकरण को लेकर, पूर्व प्रधान मांडा, भोलानाथ कुशवाहा के, साथ वन विभाग के अधिकारियों ने, निरीक्षण किया,
बता दें कि, प्रयागराज की सांसद प्रोफेसर, रीता बहुगुणा जोशी, ने मां मांडवी देवी धाम के, सौंदर्यीकरण को लेकर, उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराया था, शासन द्वारा वन विभाग की टीम को आदेशित कर, मां मांडवी देवी धाम का, निरीक्षण के लिए भेजा गया, जिसमें भोलानाथ कुशवाहा, पूर्व प्रधान मांडा ने, जानकारी देते हुए बताया कि, इस सौंदर्यीकरण को लेकर, 2015 में ही, उत्तर प्रदेश सरकार को, अवगत कराया गया था, जिसको लेकर, के धाम का निरीक्षण हो रहा है, वन विभाग के क्षेत्राधिकारी, अजय सिंह ने, जानकारी देते हुए बताया कि, आज मां मांडवी देवी धाम का, अपनी टीम के साथ, निरीक्षण करने के लिए आए हैं, और यहां का नक्शा, रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा, जिस पर बजट पास होने के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा, सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा,
एक टिप्पणी भेजें