पत्रकारों ने अपने मान सम्मान व पत्रकारो पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर फूका विगुल

एटा: एटा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित पत्रकारों ने अपने मान सम्मान की लड़ाई को जारी रखते हुए,और पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर आज कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया है,जिसमें सभी पत्रकारों नेअपने अपने विचार रखते हुए मीटिंग को सफल बनाया आपको अवगत करा दें,कि आज से 2 दिन पहले यानी 27 जनवरी 2023 को कुछ बिन्दुओं की माँगो को लेकर एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था,जिस ज्ञापन में 24 घण्टे के अन्दर अपनी समस्याओं का समाधान कराने का उल्लेख किया गया था,परन्तु 24 घण्टे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने उस ज्ञापन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था, जिसको लेकरआज दिनांक 29 जनवरी 2023 को जनपद के सभी पत्रकारों ने एक बैठक कर जिला प्रशासन की अनदेखी किये जाने को देखते हुए जनपद के पत्रकारों मे काफी रोष देखने को मिला जिसमे जनपद के सभी पत्रकारों ने एक स्वर मे क्रान्तिकारी पत्रकार के वैनर तले निर्णय लिया गया है,कि कल दिनांक 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार से कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान,वरिष्ठ पत्रकार मदन गोपाल शर्मा,पत्रकार बबलू चक्रवर्ती,दिनेश चन्द शर्मा,संदीप दीक्षित,ज्ञानेश कुमार,सोनू माथुर,संजीव चौहान,शिव कुमार पाठक,वैभव पचौरी,अमित गुप्ता,मिथुन गुप्ता फिरोजाबाद जनपद से आर डी उपाध्याय,कौशल प्रताप सिंह,पवन चतुर्वेदी,कौशल प्रताप सिंह,केशव चौहान,मान पाल सिंह,मनोज कुमार,राहुल तिवारी,कपिल पाराशर, आशु शर्मा,पंकज गुप्ता,शहरोज अली,विक्रान्नत पचौरी, अनुज दिक्षित,पवन पाठक,हरकेश कुमार,रविन्द्र पाल जादौन,संवाददाता योगेन्द्र प्रताप सिंह जागो न्यूज़ जलेसर आदि सभी पत्रकार मौजूद थे। 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here