बहुत ही दुखद घटना दिल्ली में गुन्डो की दादागीरी चर्म सीमा पर खुले आम आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑटो चालक की चाकू मार मार कर दर्दनाक मौत मृतक अनार सिंह पाल पुत्र गजराज सिंह निवासी रूई भोगांव मैनपुरी उत्तर प्रदेश जो दिल्ली के मुनीरका आर.के.पुरम में परिवार के साथ रहकर भरण पोषण करते थे,आज रात नेताजी सुभाष अपार्टमेंट पॉकेट-1,सैक्टर-13 द्वारका नई दिल्ली के पास कुछ बदमाशों ने चकुओं से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया, अपार्टमेंट के गार्ड ने घटना को देखा है,मगर वहां की पुलिस गार्ड को धमका कर घटना को दवाना चाहती है।।
एक टिप्पणी भेजें