नाली व रास्ता क्षतिग्रस्त कई वर्षों से

नाली व रास्ता क्षतिग्रस्त कई वर्षों से
मांडा प्रयागराज मांडा ब्लाक अंतर्गत मांडा खास ग्राम पंचायत में काली मां के चौराहे से 100 मीटर दूर सोनकर बस्ती में नाली व रास्ता क्षतिग्रस्त है लगभग 1 वर्षों से अभी तक बनाया नहीं गया।
मांडा खास निवासी गोपाल सोनकर उर्फ खटखट सोनकर ने बताया कि रास्ता पर पूर्व में इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया गया है लेकिन कहीं-कहीं क्षतिग्रस्त हो गया है और नाली कहीं-कहीं क्षतिग्रस्त है 1 वर्ष से लेकिन अभी तक बना नहीं जबकि ग्राम प्रधान मांडा डॉक्टर असद अली को इसकी मौखिक शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here