नाली न बनने से लोक निर्माण विभाग की सड़क होती है बार-बार खराब
मांडा प्रयागराज मांडा खास ग्राम पंचायत भारतगंज प्रतापपुर मार्ग पर कर्णावती नदी से 50 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे नाली का निर्माण ना होने से करोड़ों की लागत से बनी हुई लोक निर्माण विभाग की सड़क बार-बार सड़क खराब होती रहती है जिससे ग्राम पंचायत मांडा खास के लोग त्रस्त हो चुके हैं इस सड़क पर बार-बार लोग आते जाते हुए गिरते रहते हैं भारी दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है इसके पूर्व भी दो बार खराब हो चुकी है यह सड़क लोक निर्माण विभाग के द्वारा दोनों पर संपूर्ण तरीके से सड़क बनवाया गया लेकिन फिर खराब हो गई।
एक टिप्पणी भेजें