मांडा क्षेत्र में, कुंवर रेवती रमण सिंह का हुआ दौरा,
पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड सत्य प्रकाश यादव
मांडा प्रयागराज, मांडा खास क्षेत्र में, पूर्व सांसद, कुंवर रेवती रमण सिंह का दौरा हुआ, इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा, पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह का, माल्यार्पण कर, भव्य स्वागत किया गया,
पूर्व सांसद, कुंवर रेवती रमण सिंह, पहले नगर पंचायत भारतगंज, अशोक कुमार सेठ के आवास पर गए, वहां पर नगर वासियों से मुलाकात करने के बाद, मांडा खास क्षेत्र का दौरा करने के लिए आए,और चुनावी तैयारी पर भी, उन्होंने चर्चा किया, इस दौरान, गिरधरपुर ग्राम पंचायत में, भारतगंज प्रतापपुर मार्ग पर, भारत पैट्रोलियम, पैट्रोल पंप के पास, एक ट्रांसफार्मर, व विद्युतीकरण कराने का आश्वासन दिए, समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा, पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह का, माल्यार्पण कर भव्य जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड दुर्गा प्रसाद सेठ प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सत्य प्रकाश यादव सिद्धार्थ कुशवाहा लल्लन लहरी आशुतोष श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
जागो टुडे संवाददाता रितेश केसरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें