नई संसद भवन का नाम डा०अम्बेडकर पार्लियामेंट हाउस किया जाय। सनाउल्ला खान

नई संसद भवन का नाम डा०अम्बेडकर पार्लियामेंट हाउस किया जाय। सनाउल्ला खान 
मांडा प्रयागराज भारतीय भीम सेवा समिति भीम सेना की बैठक केदार नाथ गौतम के आवास पर सिकरा माण्डा इलाहाबाद में भीम सेना संस्थापक सनाउल्ला खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ! 
जिसमें उपस्थित भीम सैनिकों को सम्बोधित करते हुए सनाउल्ला खान ने कहा कि बाबा साहब डा०भीम राव अम्बेडकर ने भारत को विश्व का सबसे मजबूत, सशक्त लोकतांत्रिक संविधान दिया, बाबा साहब डा०भीम राव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान की वजह से आज सामाजिक न्याय से विरक्त अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग आरक्षण प्राप्त करके मान सम्मान पाया! डा०अम्बेडकर की संविधान की वजह से धार्मिक अल्पसंख्यक ससम्मान जीवन जी रहा है! इसलिए भारतीय भीम सेवा समिति भीम सेना देश के महामहिम राष्ट्रपति व माननीय प्रधानमंत्री से मांग करता है कि नई संसद भवन का नाम बाबा साहब के नाम पर डा०अम्बेडकर पार्लियामेंट हाउस करें जिससे कि बाबा साहब को चाहने वाले करोड़ों करोड़ों भारतीय गौरवान्वित हो! आगे श्री खान ने कहा कि संसद भवन में बैठे माननीय सदस्यों के द्वारा नियम कानून कायदा बनाया जाता है और उस संसद भवन की परिकल्पना संविधान की वजह से है तथा भारतीय संविधान डा०भीम राव अम्बेडकर की वजह से है, इसलिए नई संसद भवन का नाम डा अम्बेडकर पार्लियामेंट हाउस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता! मिटिंग में विशेष रूप से उपस्थित भीम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र राव, केदार नाथ गौतम, हरि प्रताप गौड़, मोहिउद्दीन वारसी, विनोद रावत, एडवोकेट प्रेम मेकार्टी, एडवोकेट सुशील कुमार कुशवाहा, एडवोकेट अरुण कुशवाहा, सनित कुमार, राम आसरे पासी ने भी नई संसद भवन का नाम डा० अम्बेडकर पार्लियामेंट हाउस करने की मांग का समर्थन करते हुए गाँव गाँव जाकर बहुजन समाज के लोगों से महामहिम राष्ट्रपति व माननीय प्रधानमंत्री के नाम अनुरोध पत्र प्रेषित करने का फैसला किया!

जागो टुडे संवाददाता रितेश केसरी की रिपोर्ट

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here