जिला अपराध निरोधक समिति के तत्वाधान में, चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान,

जिला अपराध निरोधक समिति के तत्वाधान में, चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान,


मांडा प्रयागराज, मांडा थाना क्षेत्र के, नगर पंचायत भारत गंज में, जिला अपराध निरोधक समिति, के तत्वाधान में, जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेशा अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में, यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें जिला अपराध निरोधक समिति के, थाना कमेटी प्रभारी, अलाउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह जागरूकता अभियान में दो पहिया वाहन स्वामी को, हेलमेट लगाने और वाहन चलाते वक्त कान में लीड न लगाने का निर्देश दिया जा रहा है, व चार पहिया वाहन चालक को, सीट बेल्ट जरूर लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, थाना प्रभारी निरीक्षक मांडा, अरविंद कुमार गौतम ने, नगर वासियों से अपील किया कि, यातायात नियम का पालन पूर्णतः ढंग से करें, और लोगो को पालन करने के लिए भी प्रेरित करे, ताकि कोई दुर्घटना न हो, क्योंकि यातायात नियम का पालन न करने पर सीधा अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करना है, यातायात जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक मांडा, अरविंद कुमार गौतम, चौकी प्रभारी भारतगंज दुर्गेश सिंह, सब इंस्पेक्टर रामायण सिंह, आदि पुलिसकर्मी के साथ साथ जिला अपराध निरोधक समिति, के सभी सदस्य भी मौजूद रहे,

जागो टुडे संवाददाता रितेश केसरी की रिपोर्ट

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here