मिर्जापुर से गौतम शर्मा की खास रिपोर्ट
शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि पर रविवार को शीतला धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ा। अनुमान के मुताबिक लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवा कर आशीर्वाद लिया। मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र गंुजायमान रहा। गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओ ने पूड़ी, हलआ, गुलगुला,नारियल, चुनरी,घुघुनी,लाचीदाना आदि प्रसाद लेकर मां को भोग लगाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री, सीओ चुनार रामानंद राय,कोतवाल चुनार त्रिवेणी लाल सेन समेत पुलिस पीएसी बल के साथ मंदिर पर तैनात रहे। । गंगा में बाढ़ से स्नान करने वाले श्रद्धालुओ को हुई समस्या।
एक टिप्पणी भेजें