हरा पेड़ काटने के आरोप में तीन के खिलाफ रपट दर्ज

 वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जिगना एरिया के मिश्रपुर, नगंवासी, खैरा, बसेवरा, बागजोरावर, कोठरां कंतित, दुगौली व डंगहर आदि गांवों में लगातार हरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आ रहा था। वनकर्मियों को मौके पर भेजकर जांच कार्रवाई की गई। वहीं जांच के दौरान पता चला कि बगैर परमिशन के नगंवासी और मिश्रपुर गांव की सीमा पर महुवा के भारी भरकम हरे पेड़ की कटाई की गई थी। इसके अलावा कोठरां कंतित गांव में सागौन का कीमती पेड़ भी काटा गया था। दोनों मामलों में वन विभाग से परमिशन नहीं लिया गया था। हरे भरे पेड़ों की कटाई कराने तथा आरा मशीनों में खपाने का मामला उजागर हुआ है।

वन क्षेत्राधिकारी लालगंज केके सिंह ने बताया कि जांचोपरांत संलिप्तता पाए जाने पर थाना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी अनुभव, गौरा गांव के दिनेश तथा कोठरां कंतित गांव के सुधाकर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध आरा मशीन संचालकों तथा हरे पेड़ों की कटाई कराने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। वहीं क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध आरा मशीनों का धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है। अवैध तरीके से आरा मशीन संचालित करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नदिनी गांव में लबे रोड पर पेड़ काट कर अवैध आरा मशीन पर भेज दी जा रही है।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here