प्रधान द्वारा गलत ढंग से चकरोड निकालने पर किया एतराज


जिला मिर्जापुर थाना क्षेत्र अदलहाट ग्राम रसूलपुर की निवासी गीता देवी उनके पति अपने ही गांव के प्रधान पर अपनी जमीन जोकि आराजी संख्या 243 244 पर गलत तरीके से चकरोड बना दिए हैं गीता देवी व उनके पति प्रधान विजय कुमार सिंह से नाराज होकर तहसील और जिला के अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाई वही पति पत्नी ने यह भी कहा अभी तक हम लोग के समस्या का समाधान ना हो सका वही गांव के कुछ लोगों ने बताया हम लोग इनके साथ न्याय के लिए हर जगह जाकर गुहार लगाएंगे और हम लोग यह भी कहना चाहते हैं कि हम लोग की आवाज चैनल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचे ताकि गीता देवी के जमीन के समस्या का समाधान सही समय पर हो

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here