मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेल नगर बाजार किसान इंटर कॉलेज के पास स्टूडियो की दुकान में घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। चोरों की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।
पटेल नगर बाजार स्थित किसान इंटर कॉलेज के समीप दरबान गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा की फोटो स्टूडियो की दुकान है। गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे दुकानदार दुकान का शटर गिराकर पास स्थित डेरी पर दूध लेने के लिए गया था। इसी बीच चोर दुकान के अंदर घुस गए। दुकान में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने देख लिया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने चोरों को घेरकर पकड़ लिया। चोरों को पकड़ उनकी पिटाई करने लगे।
एक टिप्पणी भेजें