ट्रक से कुचलकर विवाहिता की मौत, पति व मां जख्मी
पड़री थाना क्षेत्र के झिंगुरा गांव निवासी 30 वर्षीय गुड़िया पत्नी रामदुलारे सरोज के मामा शारदा प्रसाद की तबीयत खराब थी। वह अपने पति, पुत्र तीन वर्षीय निर्भय व मां सावित्री देवी पत्नी राजकुमार के साथ दो दिन पहले बाइक से चिलबिला गांव बीमार भाई को देखने गई थी। बुधवार को चारों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। बाइक चला रहा पति रामदुलार सुबह लगभग नौ बजे जैसे ही कटरा कोतवाली क्षेत्र के पथरहिया अग्निशमन कार्यालय के सामने पहुंचा। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। धक्का लगने से बाइक पर सवार गुड़िया सड़क पर गिरी और ट्रक से कुचलकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से पति व मां गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जबकि हादसे में तीन वर्षीय मासूम बाल बाल बच गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद रामदुलारे व सावित्री की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें