मिर्जापुर। जिले के जिगना थाना क्षेत्र के बौंता गणेशदत्त गांव में बीती रात ईंट भट्ठे से चोरों ने नकदी सहित करीब एक लाख का माल पार कर दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र पारसनाथ बिंद के ईंट भट्ठे के आफिस की दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के सहारे चढ़े चोरों ने ताला तोड़कर अपनी कारगुजारी को अंजाम दिया। जबकि भठ्ठा मालिक का पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रहा था। भट्ठा मालिक ने बताया कि आलमारी तोड़कर चोरों ने 53 हजार नकदी तथा तीन कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सच्चिदानंद राय ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें