जिले के जिगना थाना क्षेत्र के बिहार सड़ा गांव निवासी दिव्यांग जनक लाल पुत्र परानू बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में अचेत मिला था। उसकी हालत गंभीर देख सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल इलाज के लिए मंडली अस्पताल में भर्ती करा दिए। मंडली अस्पताल के चिकित्सक उसे सीसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज कर रहे थे। इसी बीच देर शाम उसकी हालत गंभीर हो गई। तब चिकित्सकों ने जनक लाल को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिए। उसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में जनक लाल ने दम तोड़ दिया। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं सीपीसीयू प्रभात कुमार राय की टीम गठित की है। उन्होंने दोनों अफसरों से एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें